हाईवे डेवलप करने वाली दिलीप बिल्डकॉन को गोवा एयरपोर्ट पर टैक्सी ट्रैक बनाने के लिए 125 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है। प्रोजेक्ट मिलने की खबर के बाद सोमवार के कारोबार में कंपनी के स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। इस तेजी के साथ स्टॉक 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है।
कंपनी ने कहा कि उसका बिड प्राइस सबसे कम था और उसको 125.01 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है जो उसे 24 महीने में पूरे करने हैं।